सेलुद / आज भाठा-पारा मटंग में होली मिलन धुर खेदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया!जंहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित हिरवानी सरपंच ग्राम पंचायत मटंग रहें! साथ ही विशिष्ट अतिथि उपसरपंच चंद्रप्रकाश वर्मा, पंच धर्मेंद्र बंछोर, हितेश वर्मा के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
!इस दौरान स्थानीय फाग मण्डली मटंग में कलाकारों द्वारा पूराने फाग गीत कि शानदार प्रस्तुति हुआ!
सरपंच अमित हिरवानी ने सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि धुर खेदा होली पर्व हमारे पर्वजों कि संस्कृति को दर्शाता है, इसके माध्यम से हम सब ऐक दूसरे से भेंट आत्मीय मुलाक़ात करते है! सभी से ह्रदय से जुड़ने का अवसर मिलता है! आगे श्री हिरवानी ने कहा कि पूराने गीत जो हमारे पूर्वजों द्वारा पहले बजाया करते थे वैसे ही आज यंहा के कलाकारों द्वारा ढोल बाजा के साथ फाग संगीत निश्चित ही बहुत सुन्दर लगा है
!कार्यक्रम का संचालन मनोज साहू ने किया!
इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रमेश वर्मा नंद कुमार वर्मा ,कार्तिक राम साहू, वरुण लेंजवार, रेवाराम ठाकुर, खेमलाल निर्मलकर, कुबेर लेंजवार, भगत लेंजवार,नरेश निर्मलकर,सोमन साहू, तिलोचन साहू, रूपचंद देवांगन, गोलू निर्मलकर,दिवाकर साहू,राजकुमार जंघेल, दाऊ लाल साहू, पंचू यादव,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें!