।रानीतराई :- कु. भीपिका साहू पिता बी. आर. साहू माता श्रीमती पेमिन साहू निवास ग्राम-निपानी, वि. ख.-पाटन, जि.-दुर्ग (छ. ग.) का केन्द्र सरकार ने प्रगति स्कॉलरशिप के लिये दूसरी बार चयन किया है
जिसके तहत उन्हें टेक्निकल उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये केन्द्र सरकार प्रतिवर्ष 50000 रु. की नगद राशि प्रदान करेगी
।इसके पहले उक्त छात्रा का चयन Diploma Engineering पढ़ाई के लिये इस स्कीम में हुआ था जिसके तहत केन्द्र सरकार उन्हे टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष 50000 रु. नगद राशि प्रदान किये थे अब उच्च टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करने के लिये दूसरी बार इनकी उक्त स्कीम में चयन हुआ है।आपको बता दें कि कु. भीपिका साहू ने प्राथमिक शिक्षा ठाकुर पुखराज सिंह मेमोरियल स्कूल निपानी से, हाईस्कूल की शिक्षा स्वामी परमानंद मेमोरियल हाईस्कूल औंसर-रानीतराई से और Diploma Engineering की शिक्षा B. R. P. Govt. कॉलेज धमतरी से प्राप्त की है, निःशुल्क टेक्निकल उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये इनका चयन यशस्वी योजना के तहत जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ में भी हुआ था लेकिन पारिवारिक समस्या के कारण वहाँ नहीं जा पाई अब उच्च शिक्षा B.Thech. टेक्निकल Engineering की शिक्षा प्राप्त करने के लिये उन्होंने Rungta R-1 भिलाई का चयन किया है
इस सफलता पर माता-पिता, गुरुजनों और परिवारजनों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये कॉमना की है।