रायपुर ,,,नगर निगम के गौरव भवन में उपस्थित हो कर छत्तीसगढ़ महाकोशल इतिहास परिषद् के वरिष्ठ इतिहासकार, साहित्यकार , समाजसेवी आचार्य रमेंद्र नाथ मिश्र ने रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे,सभापति सूर्यकांत राठौर, अवतार भारती बगल, श्रीमती सुमन अशोक पांडे एवं अन्य मेयर कौंसिल के सदस्यों से मिलकर शुभ कामनाएं और बधाई दिये l

कोशल छत्तिसगढ़ की नगरी रायपुर के सर्वांगिन विकास के लिए सर्वजातीय, हमारी धरोहर एवं ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण और संवर्धन की अपेक्षा जन प्रतिनिधियों से करते हुए रायपुर का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखते हुए नित नये नये कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी l
उक्त शुभ कामनाएं देने के लिए प्रदीप कुमार मिश्र, शुभम दिव्य, महेंद्र मानिकपुरी एवं अन्य जन उपस्थित थे