भाजपा पदाधिकारियो ने घेरा अमलेश्वर थानाधर्मान्तरण करने वाले और कार्यकर्ताओं को पडताडित करने वाले पुलिस के ऊपर हो कार्यवाही



अमलेश्वर (पाटन)। अमलेश्वर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में हो रहे धर्मान्तरण के खिलाफ धर्मजागरण और संघ के द्वारा आक्रोश सभा अमलेश्वर में आयोजित कर हिंदूवादी संगठनों ने आवाज उठाई थी जिसकी अगवाई सुरेन्द्र साहू प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ने किया था तब से ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित अवैध चर्च के लोगो द्वारा पुलिस वालों से मिलकर फर्जी अनुमति पत्र का हवाला देते हुए सुरेन्द्र साहू के घर पहुंच कर आगे न आने की धमकी दी गई थी।जानकारी लेने पर पता चला था कि पादरियों और चर्च से जुड़े लोगों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त था पुलिस वाले ही सुरेन्द्र से मिलने उनके घर जा कर मिलने बोल दिए थे।बता दे कि पहंदा में अवैध चर्च संचालित है। उसी प्रकार से थाना क्षेत्र में भूमाफिया द्वारा शासकीय भूमि में अवैध कब्जा करने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसका विरोध भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा करने पर उल्टा कार्यकर्ताओ के ऊपर ही केस करने की धमकी देते हुए कुछ पुलिस वाले दिनभर कार्यकर्ताओ को थाने में बिठा कर रखते है व दस से पचास हजार रुपए मांग करते है।ग्राम पहंदा में अटल बाजार के लिए आरक्षित भूमि को असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है पंचायत द्वारा एस डी एम को जानकारी देकर मुनादी करने के बाद अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है। उसमें भी पुलिस वाले असमाजिक तत्वों को साथ देते हुए पंचों से 80 हजार रुपए मांग करते हुए बिना जांच किए केश लगाकर अंदर करने की धमकी ।किसानों के मोटर पम्प चोरी होने पर अभी तक कार्यवाही न करना।मोतीपुर के कार्यकर्ता के वाहन चोरी होने बाद भी कोई रिपोर्ट दर्ज न करना।क्षेत्र के अपराधियों पर कोई कार्यवाही न करना। ग्रामीण क्षेरो में अवैध रिसोर्ट और फार्म हाउसों में देह व्यापार की गतिविधियों पुलिस के संरक्षण में होना ,अवैध शराब के कारोबार,गांजा सट्टा की गतिविधियों पर कोई कार्यवाही न होने से उत्तर पाटन सहित अमलेश्वर मंडल का वातावरण खराब होते जा रहे है जिसमे की पुलिस विभाग की मौन स्वीकृति आम जनमानस में खुले आम दिखाई दे रहे है।इन सब विषयो को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने थाना घेराव किया पश्चात थाना प्रभारी ममता अली से सभी विषयों पर चर्चा की गई।सुरेन्द्र साहू द्वारा आत्मदाह करने के विषय कर बातचीत की गई व आरोपियों पर ततकाल कार्यवाही करने ग्रामीणों के साथ सकारत्मक बातचीत करने व धर्मान्तरण की गतिविधियों पर कार्यवाही करने की बातों पर शांति से चर्चा हुई।ममता अली द्वारा यह बात स्वीकार की गई कि कुछ स्टाफ के व्यवहार के कारण विभाग के लोग बदनाम हो जा रहे है। खेद व्यक्त करते हुए जनता व कार्यकर्ताओं के साथ सकारात्मक कार्य करने पर सहमति स्थापित हुई। इस घेराव में मंडल अध्यक्ष कमलेश चन्द्राकर महामन्त्र कैलाश यादव,सांसद प्रतिनधि राजेश चन्द्राकर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर सुरेन्द्र साहू प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख युवा मोर्चा,मोहन साहू मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा,फेरहा राम धीवर, शिवा साहू,धर्मेंद्र सोनकर,राजा सोनकर कामता पटेल,कमलेश साहू सहित भाजपा और अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *