प्राथमिक शाला रजनकटा के तीन बच्चों का ,,जवाहर नवोदय विद्यालय,,में चयन।

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका/समीप ग्राम पंचायत के तीन बच्चों का नवोदय में चयन हुआ है।जिसमें हेविश साहू पिता रेखराम साहू गरियाबंद जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही धवल कुमार पिता प्रभात साहू एवं कुमारी चांदनी साहू पिता गिरवर साहू का चयन हुआ है ।

इसके पहले भी कुमारी यशस्वी पिता रेख राम साहू व धनेश्वरी पिता स्वर्गीय गुलशन साहू का चयन हुआ था इस प्रकार अभी तक प्राथमिक शाला रजनकटा से पांच बच्चे चयन हो गया है।

प्राथमिक शाला रजनकटा शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा सुर्खियों में रहता है प्राथमिक शाला के प्रधान पाठिका धनेश्वरी मुरचुलिया , मानिक राम साहू ,ताम्रध्वज साहू , गोदावरी साहू और रामलाल केवट जेएनवी नवोदय ऑनलाइन क्लास कवर्धा घनश्याम यादव गोपाल साहू ने सृजन संस्कार नवोदय ऑनलाइन क्लास जिला महासमुंद से मार्गदर्शन मिला

बच्चों को बधाई देने के लिए ग्राम पंचायत रजनकटा के सरपंच प्रतिनिधि किशन कंडरा ,ख़ेम लाल यादव शिक्षक , गणेश राम साहू , गणपत राम साहू , हीरालाल साहू ,सरवन साहू ,रेखराम साहू प्रभात साहू गिरवर साहू रोहित दीवान द्रोन साहू सुरेश साहू सुनील साहू वेदांत डेविड सभी ने चयनित बच्चों की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *