पाटन,, नगर पंचायत साहु समाज स्थानीय समिति के तत्वाधान में 29 मार्च को तहसील साहु संघ के भवन में भक्त माता कर्मा जयंती मनाई जाएगी समाज के सरजू साहु ने जानकारी दिया कि कार्यकम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कल्पना नारद साहू होंगी अध्यक्षता समाज के तहसील अध्यक्ष दिनेश साहु करेंगे विशेष अतिथि हरिशंकर साहु,जनपद सदस्य दिनेश साहु एवं पार्षद अनीता सरजू साहु उपस्थित रहेंगे