** रायपुर: शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर की छात्रा स्मृति दुबे ने एम.एड. परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है।वर्तमान में स्मृति दुबे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय अमलेश्वर में कार्यरत है
।महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में उन्होंने न सिर्फ अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे, उप प्राचार्य श्री आलोक शर्मा, एम.एड. प्रभारी डॉ. श्रीमती अर्चना वर्मा और बी.एड. प्रभारी डॉ. डी. के. बोदले ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही अमलेश्वर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीता गुप्ता तथा समस्त स्टॉफ ने भी बधाई दी है
।कला और साहित्य में भी अव्वल स्मृति दुबे की बहुमुखी प्रतिभा सिर्फ शिक्षा तक ही सीमित नहीं है। वे एक कुशल नृत्यांगना, गायिका और खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन चित्रकार और कवयित्री भी हैं। उन्होंने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी और भाषण प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उनकी स्वरचित कविताएं और कलाकृतियाँ उनकी रचनात्मकता का प्रमाण हैं।
पूर्व में शिक्षा के क्षेत्र में *शिक्षा श्री* तथा स्काउट गाइड में *राज्यपाल पुरस्कार* प्राप्त है। उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उनकी इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार द्वारा भी बधाई प्रेषित किया गया।महाविद्यालयीन स्टॉफ में भावना चौहान, डॉ शेफाली मिश्रा, डा.सीमा अग्रवाल,कल्पना देशमुख, डॉ. एम. विजय लक्ष्मी,,अनुपमा अम्बष्ट, योगेश्वरी महाडिक , आलोक शुक्ला,सांत्वना शुक्ला ,शांतनु बिस्वास, सतीश तिवारी, संतोष वर्मा, ,स्वीटी चंद्राकर, श्वेता सिंह, रुखमणी सोनी,,मंजूषा तिवारी,शेषशुभ वैष्णव,भावना बैरागी,धारा बेन सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।