पाटन। छत्तीसगढ़ यादव समाज पाटन राज का वार्षिक अधिवेशन इस वर्ष पाटन स्थित सामाजिक भवन में होगा। 22 एवं 23 मार्च को आयोजित इस सम्मेलन में पाटन राज के अध्यक्ष का भी चुनाव होना है । इसलिए यह अधिवेशन काफी महत्वपूर्ण भी मानी जा रही है। पाटन ब्लॉक ठेठवार यादव समाज के मीडिया प्रभारी और पूर्व उपाध्यक्ष बलराम यादव ने बताया कि 22 मार्च शनिवार को वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत होगी। सुबह पूजा अर्चना के साथ अधिवेशन की शुरुआत होगी। इसके बाद दोपहर एक बजे से निर्वाचन के लिए नामांकन जमा लेने का कार्य होगा। शाम चार बजे नामांकन पत्र की जांच होगी एवं शाम पांच बजे तक नामांकन वापसी लिया जा सकता है। इसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा के बाद प्रथम सत्र का समापन भी होगा। अधिवेशन का द्वितीय दिवस 23 मार्च को सुबह पूजा अर्चना के साथ शुरुआत होगी। अतिथि का सम्मान एवं उद्बोधन के बाद अध्यक्ष उद्बोधन होगा। इसके बाद प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। इसके पश्चात खुला सत्र का आयोजन होगा जिसमें से सामाजिक जन अपनी बात रख सकेंगे। इसके बाद चुनाव कार्य भी संपन्न कराया जाएगा चुनाव संपन्न होने के बाद रात्रि में सामाजिक आवेदनों पर चर्चा भी किया जाएगा। इसके बाद आय व्यय की जानकारी के सहित वार्षिक अधिवेशन में निर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा भी की जाएगी ।
ठेठवार यादव समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन आज से शुरू , ठेठवार यादव समाज भवन पाटन में होगा आयोजन, समाज के अध्यक्ष का भी होगा चुनाव
