पाटन। जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत झीट के नवनिर्वाचित युवा सरपंच रूपेंद्र राजू साहू एवं सभी वार्ड पंच की उपस्थिति में गांव की गली मोहल्ले की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मॉडल गांव बनाने का संकल्प लें कर मेहनत कर रहे है।
सरपंच रूपेंद्र राजू ने कहा कि अपने तथा आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ तन और मन की स्वच्छता ही बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे हैं। उनके द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर भारत वर्ष को विकसित राष्ट्रों में शामिल करने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को आगे भी जारी रखें और अपने घर-परिवार, समाज, प्रदेश तथा देश को साफ-सुथरा बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। स्वच्छता सिर्फ अभियान मात्र ही नहीं, बल्कि लोग इसे अपनी आदत में भी शामिल करें।