पाटन ::छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आंदोलन को समर्थन देने के लिए राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने पाटन के आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया।
उन्होंने अनिश्चितकालीन आंदोलन का पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से 117 पंजीकृत सरकारी कर्मचारी अधिकारी संगठन संबद्ध हैं, जिनमें पंचायत सचिव संघ भी शामिल है। फेडरेशन ने पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के जन घोषणा पत्र में सम्मिलित कराने में सफलता प्राप्त की थी। मेरे नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने भाजपा जन घोषणा पत्र समिति के संयोजक और दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से अनेक बार मुलाकात करके पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को भाजपा के जन घोषणा पत्र में शामिल करने की पहल की थी। बीजेपी सत्ता में आने से पूर्व मोदी की गारंटी के नाम पर जारी घोषणा पत्र में 100 दिनों के अंदर शासकीयकरण करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग पूर्ण न होने से प्रदेशभर के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पंचायत सचिव संघ के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करता है, साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह करता है कि पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए तत्काल निर्णय लें।
प्रांतीय संयोजक के साथ धरना स्थल पर छ. ग़. प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप यादव,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पाटन के संरक्षक टिकेंद्र वर्मा, अरुण साहू सहित फेडरेशन के ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आंदोलन स्थल पर सभा का संचालन कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पाटन के संयोजक व सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र साहू ने किया।