रानीतराई। ग्राम डीघारी में 23 मार्च को यादव समाज रानीतराई सर्कल के अंतर्गत गीता जयंती व वार्षिक सम्मेलन आयोजित की गई है। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों व समाज के लोगो का सम्मान किया जाएगा।
शुभारंभ के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल,,अध्यक्षता गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग ,विशेष अतिथि में जितेंद्र वर्मा जिला भाजपा अध्यक्षसहित समाज सदस्यों के अतिथि में होंगे
कार्यक्रम के समापनसमारोह के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री विधायक पाटन , अध्यक्षता लक्षछिराम यादव अध्यक्ष रानी तराई सर्किल, विक्रम यादव संरक्षक अशोक साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नोमिनी ठाकुर जिला पंचायत दुर्ग ,राजेश ठाकुर सरपंच नीपानी , रश्मि भेद प्रकाश वर्मा जनपद सदस्य पाटन , रुपेंद्र शुक्ला सरपंच जामगांव आर सत्यनारायण टिकरिहा ,मनोज पटेल सरपंच चुल्हन, दिनेश ठाकुरसरपंच पहंदा , सरपंच ममता राजूमेश्राम रगकठेरा, साथ ही यादव समाज के जिला अध्यक्ष के कर कमलों में होंगे।