विक्रम शाह ठाकुर
कुम्हारी। बुधवार को वार्ड क्रमांक 15 में प्रथम भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा , वार्ड नंबर 15 की पूर्व पार्षद श्रीमती रागिनी निषाद , पार्षद श्रीमती रितिका यादव , प्रवीण राव , अश्विनी देशलहरें (जल संसाधन विभाग ) हरभजन सिंह बाजवा , पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 10 सुधाकर त्रिपाठी , पंकज वर्मा , पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू निषाद , संदीप चंद्राकर , श्रीमती तृप्ति चंद्राकर , मनीष पाॅल , विशाल राठौड़ , दीपेश गोयल , पी. डी. वागले , वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह , श्री धर्मेंद्र सिन्हा (भाजपा मंडल अध्यक्ष), पूर्व पार्षद मिथिलेश यादव , सुमित द्विवेदी , तिलक परिहार , श्रीमती गायत्री राठौर , श्रीमती लक्ष्मी राव श्रीमती जया मूर्ति सहित वार्ड वासियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।