सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट में वयोवृद्ध स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रशिक्षण सम्पन्न

पाटन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया के मार्गदर्शन में वयोवृद्ध स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विभागीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया बी ई ईटीओ झीठ श्रीमती चंद्रकांता साहू व शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग सोनकर द्वारा वयोवृद्ध लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीठ अथवा पाटन में आने वाले वृद्धजन के स्वास्थ्य जांच संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि ओपीडी में पर्ची काटने से लेकर जांच करवाने में इनको कोई लाइन लगानें की आवश्यकता नहीं है उनका अलग से कार्ड है वृद्धावस्था में सुनने की क्षमताओं में कमी, देखने में दृष्टि दोष के कारण नजर कमजोर हो जाती है हड्डियों में कमजोरी आ जाती है गिरने की संभावना अधिक रहती है इसलिए विशेष केयर देखभाल की जरूरत है बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि वयोवृद्ध एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो उम्र के अनुसार होना स्वभाविकता है इसमें घर के लोगों को देखभाल की आवश्यकता है बी पी शुगर की जांच नियमित कलाएं पोष्टिक आहार भोजन ग्रहण करें डिप्रेशन से बचाए उनके साथ समय बिताएं उनसे बातचीत करें अकेले पन का अहसास ना होने देना चाहिए डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सटाफ चिकित्सक ओर स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट,लैब टैक्नीशियन तृतीय एंव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को इससे संबंधित प्रशिक्षण का महत्व इसलिए है कि बुजुर्गों की विशेष ओपीडी यहां लगाई जाती है कार्यक्रम में सहयोग बी पी एम पूनम साहू, बी ए मैनेजर टाकेशवर देवांगन बी ई ईटीओ चंद्रकांता साहू बी ई ईटीओ सैय्यद असलम सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास सुपरवाइजर जे आर मार्कंडेय,एल एच व्ही श्रीमती प्रेम राज कुमारी मधुलता लाल संजय मिश्रा सहित विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *