- अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए पाटन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि

पाटन। अनुविभागीय पत्रकार संघ के तत्वाधान में प्रेस से मिलिए अंतर्गत पाटन जनपद के जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्यों, सरपंचों सहित सेवा सहकारी समिति अध्यक्षों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान पाटन नगर के आडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र का पूजा एवं दीप प्रज्वलन छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा एवं प्रदेश कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के हाथो संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि साफ सुथरी पत्रकारिता समाज में ऊर्जा पैदा करती है। संवाद के अदान प्रदान की प्रक्रिया अनादि काल से चली आ रही है जिससे निष्पक्ष संवाद को बल मिलता है।
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा तलवार से बड़ी कलम है ,तलवार तो नुकसान पहुंचाती है पर कलम को पकड़कर कर सही दिशा में चलाओ तो वह देश प्रदेश के साथ साथ व्यक्तित्व विकास के लिए सार्थक होती है। श्री वर्मा ने कहा अब का समय सोशल मीडिया का हो गया है लेकिन आज भी लोग अखबार के खबर पर अपना विश्वास रखते है। श्री वर्मा ने अनुविभागीय पत्रकार संघ सभी सरपंचों,जनपद सदस्यों,जिला सदस्यों एवं सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों को सम्मानित करना बहुत ही प्रेरणा दाई है।

जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने कहा यह एक सराहनीय पहल है, जो जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के बीच संवाद को मजबूत करने का कार्य करेगी। अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन द्वारा किया गया यह सम्मान न केवल नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करने वाले पत्रकारों की भूमिका को भी सशक्त करेगा।
जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक ने कहा प्रेस से मिलिए सम्मान कार्यक्रम जैसी पहल से जनता के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जा सकते हैं और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियों का भान कराया जा सकता है।
जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन ने अच्छी पहल है श्री चंद्रवंशी ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि जब जनपद उपाध्यक्ष थे तब किसी अन्य दूर दराज जगहों से आकर अपने आप को मिडिया वाले कहकर परेशान करते थे आज पाटन के अनुविभागीय पत्रकार संघ ने बाहर से अनुपयोगी लोगों से बचाव का रास्ता निकाला है।

स्वागत भाषण में अनुविभागीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशन हिरवानी ने संघ के 35 वर्ष पूर्व किए गए स्थापना की जानकारी देते हुए समय समय पर संघ के द्वारा जन हित में किए गए कार्यों की जानकारी दिया।

संघ के संरक्षक संदीप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन बुलाने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चुनाव जीत कर आना यह आपके प्रति जनता का विश्वास प्रदर्शित करता है नव निर्वाचित को आगे भी कई चुनौतियां है श्री मिश्रा ने कहा कि आजकल समाचार संकलन के लिए लोग पाटन से दूरदराज जगहों से आकर परेशान करते है उनसे अपने आप को सुरक्षित रखे एवं जनता के विश्वास अनुरूप जन सेवा करे।
मंच संचालन मनीष चंद्राकर एवं बलराम यादव ने एवं आभार प्रदर्शन संघ के सचिव टिकेंद्र वर्मा ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक दुर्ग जवाहर वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर,मोनू साहू, नगरपालिका अमलेश्वर अध्यक्ष दयानंद सोनकर,जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा,धनराज साहू,बलराम यादव, निर्मल जैन,पूर्णेंद्र सिन्हा,ओमप्रकाश साहू, आसकरण जैन,किशोर साहू, भेदप्रकाश वर्मा,सुरेन्द्र शर्मा,बाबा वर्मा, राजेश चंद्राकर,अंचल पाण्डेय,गंगादीन साहू,महेंद्र साहू,बलराम वर्मा,दिलीप कुर्रे, बल्लू राय,द्वारिका साहू,धनंजय कुमार,गोपेश साहू,दिलेश्वर वर्मा,कल्याणी साहू,हेमलता निषाद,विवेक नारंग सहित बड़ी संख्या में पाटन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।