पाटन।/ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के जन्मदिन पर ग्राम सेलूद के भाजपा नेताओं ने भिलाई निवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया l बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से खेमलाल साहू पूर्व मण्डल अध्यक्ष, हरिशंकर साहू मण्डल महामंत्री, श्रीमति खेमिन साहू निवर्तमान सरपंच, कृष्णकुमार साहू, चंचल यादव, लवण बंजारे, पंचगण सुशील ठाकुर, जय प्रकाश साहू, प्रिया देवांगन, नीतू बंछोर, सुनीता ठाकुर, साथ ही किरण सोनवानी, तारेंद्र बंछोर, महेश्वर बंछोर, बूथ अध्यक्ष जयन्त साहू, उमेश सिन्हा, हरिशंकर साहू (बोरिद) गैंदलाल बंछोर, तुकाराम सेन, नरोत्तम साहू,राजकुमार साहू, पीताम्बरी साहू, कामिनी साहू, अनिता सिन्हा, रोहिणी साहू, मुस्कान बंछोर, धनेश्वरी बघेल, लक्ष्मी चक्रधारी, दीपिका चक्रधारी, सरस्वती सिन्हा, सरोज मेश्राम, राज बंछोर, देवेंद्र साहू, देवेश साहू, देवेंद्र वर्मा सहित भाजपाइयों की उपस्थिति रही l
सेलूद के भाजपाइयों ने सांसद विजय बघेल को दिया जन्मदिन की शुभकामनाएं
