होली रात पत्रकार के घर से दीवाल फांदकर अंदर घुसे चोर, बाइक चोरी कर भाग निकले

खबर हेमंत तिवारी


पांडुका /नगर पंचायत कोपरा में बीती रात घर से एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है बाइक किसी और कि नहीं पत्रिका अखबार के संवाददाता किरण कुमार साहू की है, एचएफ डीलक्स क्रमांक CG04 HS8226 को चोर बीती रात घर के दीवाल फांद कर अंदर घुसकर और गेट में लगे सीट कनी को निकाल कर बाइक ले उड़ा। क्यों कि रात के 12 बजे तक सभी लोग सोय नहीं थे।और बाहर वाली गेट में ताला भी नहीं लगाते हैं। सवेरे जब परिवार वाले उठे तो वही संवाददाता किरण कुमार भी उठा और देखा कि उसकी बाइक घर पर नहीं है फिर उसने पांडुका थाने में जाकर बाइक चोरी के रिपोर्ट दर्ज कराई है ।इस बारे में किरण कुमार साहू ने बताया कि बीते कुछ रोज पहले नगर पंचायत कोपरा में अवैध शराब की बिक्री को लेकर गांव के एक युवक की फोटो सहित समाचार प्रकाशित किया था और समाचार प्रकाशन के बाद युवक घर के सामने आकर कभी भी देख लेने धमकी भी दिया था।

जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने उसे समय में थाना पांडुका पहुंच गया था पर बहुत मिन्नते और हाथ-पांव जोड़कर अपनी गलती का एहसास कर युवक माफी मांगा तो मैंने उसे युवक को माफ कर दिया था। पर मुझे शक है कि मुझे परेशान करने या फिर आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने की नीयत से शराब कोचियों के सिंडीकेट ने मेरी बाइक चोरी की होगी मैंने पांडुका थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी है अब देखना है कि चोर पुलिस के पकड़ में कब आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *