पाटन। ग्राम पंचायत करगा/गभरा में उपसरपंच पद पर अंकित आडील निर्वाचित हुए। उपसरपंच के लिए हुए मतदान में अंकित को 08 एवं प्रतिद्वंदी को 06 मत मिले। श्री आडील एमबीए की पदाएंके बाद अब गांव के विकास के लिए पंच बना जिसे अब पंचों की सहयोग से उपसरपंच चुना गया।
MBA की पढ़ाई करने वाले अंकित करगा/गभरा के उपसरपंच बने
