पाटन। शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी विकास खंड-पाटन जिला-दुर्ग छत्तीसगढ़ के प्रधानपाठक विरेन्द्र कुमार साहू ने सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से स्मार्ट टीवी विद्यालय को दिलाया। दानदाता घासीराम वर्मा पिता गैंदु राम वर्मा ग्राम चंगोरी के द्वारा प्रदान किया गया। स्मार्ट टीवी के द्वारा बच्चों को नई-नई शैक्षिक जानकारी एवं ज्ञानार्जन में निरंतर वृद्धि होगा। प्रधान पाठक ने अपने प्रयास से पूर्व में विद्यालय एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मां सरस्वती माता मंदिर निर्माण, माइक सेट, सीसीटीवी कैमरा, किचन गार्डन निर्माण, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, दरी, सीलिंग फैन, दीवाल घड़ी, जन समुदाय के सहयोग से कार्य किया है। प्रधान पाठक की इस पुनित कार्य से शाला प्रबंधन समिति की सदस्यगण, पालकगण, ने दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित किया है, एवं गांव में हर्ष का माहौल है।
प्रधानपाठक के प्रयास से विद्यालय को मिला स्मार्ट टीवी
