रानीतराई। ग्राम पंचायत चुलगहन(खपरी )में नवनिर्वाचित सरपंच और 11 पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। ग्राम सचिव ने सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई और उनके कर्तव्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक, युवा, महिलाएं और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित सरपंच और 11पंचों को प्रमाण पत्र सौंपे गए। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र के विकास के लिए उनसे सकारात्मक पहल की उम्मीद जताई। अपने संबोधन में सरपंच मनोज पटेल ने कहा कि वे गांव के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।
चुलगहन सरपंच मनोज पटेल ने पद व गोपनीयता की शपथ लिया
