खबर हेमंत तिवारी
राजिम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होते ही शनिवार 3 मार्च को सभी पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंच एवम समस्त पंचगणों ने सपथ ली। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत रवेली में ग्राम पंचायत भवन में समय 11 बजे सपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा सभी ग्रामवासी की उपस्थिति में सरपंच दशोदा ध्रुव अपने सभी 10 वार्डो के पंच जैसे 01 पुखराज साहू, 02 नंदलाल भेड़िया, 03 मोनिका ध्रुव, 04 अनेत्री कश्यप, 05 मोनिका महिलांग, 06 यामिनी भेड़िया, 07 देवकुमारी ध्रुव, 08 खोमेश्वरी निषाद, 09 अर्जुन ध्रुव, 10 द्वारिका भेड़िया के साथ सपथ ली। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत भवन को प्रणाम कर ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर उपस्थित सभी अतिथियों ग्रामवासियों का अभिवादन करते हुए सबका आभार प्रकट किया। ग्राम पंचायत रवेली मे नवनिर्वाचित सरपंच एवम सभी पंचगणों को सपथ प्रभारी के रूप में नरेंद्र बारले रोजगार सहायक के द्वारा सपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। नवनिर्वाचित सरपंच दशोदा ध्रुव ने सबको प्रणाम करते हुए सबका आभार व्यक्त किया साथ ही कहा की ग्राम के विकास में सबकी भागीदारी की आवश्यकता है जिस प्रकार से ग्राम की जनता ने जो आशीर्वाद सहयोग एवम मार्गदर्शन दिया है आगे भी इसी तरह से सहयोग एवम मार्गदर्शन की आवश्यकता है एकजुटता से ही विकास की नई बुलंदी को छुआ जा सकता है। ग्राम पंचायत रवेली में इतिहास ने फिर एक बार अपने आपको दोहराया है यह जागरूक मतदाताओं की पहचान है।इस दौरान पूर्व सरपंच राधा साहू, चैतराम निषाद, श्रवण यादव, कुलेश्वर प्रजापति, हरख ध्रुव, लोमश ध्रुव, विष्णु महिलांग, देवनाथ साहू, लालजी साहू, उमेश निषाद, मोहन निषाद, लोकेश भेड़िया पप्पू ध्रुव, रमेश निषाद, शंकर यादव, शरण कश्यप, भुनेश्वरी राणा, एवम सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।