ग्राम पंचायत तौरेंगा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

खबर हेमंत तिवारी

पांडुका/ विकासखंड छुरा के सभी ग्राम पंचायतो में आज 3 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इसी कड़ी में ग्राम पंचायत तौरेंगा में सफलता पूर्वक शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच ,पंच को ग्राम पंचायत सचिव रेवा राम ने शपथ दिलाई साथ ही रोजगार सहायक और पंचायत आपरेटर वा ग्रामीणों के उपस्थिति में यहां आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच ग्राम पंचायत तौरेगा भूपेंद्र कुमार ध्रुव ,पंच पदाधिकारी नागेश तिवारी, श्रवण राम ,इंदल राम ध्रुव, खेमू राम साहू, नारद राम ध्रुव ,सरोज बाई ध्रुव ,रेखा गोस्वामी,अंजू गंधर्व,पुनिया बाई ,चम्पेश्वरी बाई ने शपथ लिया ।

ग्राम पंचायत के नव पदाधिकारी के चयन के बाद से पहले दिन होने के कारण वार्ड पंच नागेश तिवारी, सचिव रेवाराम साहू ,रोजगार सहायक गीतांचल बघेल ऑपरेटर लोकेश यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर नव निर्वाचित सरपंच भूपेंद्र ध्रुव का स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों में आपसी सहयोग और समाजस्य से विकास कार्य करने और आम जनता को मूलभूत सुविधा पहुंचाने वाले विभिन्न शासकीय योजनाओं का सही क्रियान्वयन करने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *