
पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत सांकरा के नवनिर्वाचित युवा सरपंच रवि सिंगौर एवं 20 वार्डों के पंचों ने ईश्वर को साक्षी मानकर पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया। उस अवसर पर सरपंच रवि सिंगौर ने कहा विकास कार्यों में बिना किसी भेदभाव के काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम करेंगे। तत्पश्चात सरपंच रेमन यशवंत जांगड़े ने नवनिर्वाचित सरपंच रवि सिंगौर को पंचायत का सील पैड देकर कार्य भार सौंपा। इस अवसर पर सचिव ईश्वर निषाद, खुमान सिंगौर, कोटवार संजय डहरिया,कामता सिंगौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत सांकरा के पंचगण वार्ड अनुसार
वार्ड क्र .1 महेंद्र कुमार पारधी
वार्ड क्र.2 अंजू बंजारे
वार्ड क्र. 3 रोशन चन्द्राकर
वार्ड क्र. 4 शुभम बंजारे
वार्ड क्र. 5 रामशरण बंधे
वार्ड क्र. 6 दिलेश्वरी तुरकाने
वार्ड क्र. 7 श्यामू बंजारे
वार्ड क्र. 8 सविता गायकवाड़
वार्ड क्र. 9 झामीन ध्रुव
वार्ड क्र. 10 लक्ष्मी सिंगौर
वार्ड क्र. 11 कविता सिंगौर
वार्ड क्र. 12 ईश्वरीबाई सिंगौर
वार्ड क्र. 13 हेमा यादव
वार्ड क्र. 14 तुलाराम सिंगौर
वार्ड क्र. 15 दीपक सिंगौर
वार्ड क्र. 16 संजय कुमार सिंगौर
वार्ड क्र. 17 वीरेन्द यदु
वार्ड क्र. 18 सम्पति सिंगौर
वार्ड क्र.19 पिंकी वैष्णव
वार्ड क्र. 20 चन्दन सिंगौर