अमलेश्वरडीह में 19 एवं 20 अप्रैल को होगा तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह

  • तहसील साहू संघ पाटन की कार्यकारिणी बैठक में बनी कार्यक्रम की रूपरेखा
  • पाटन तहसील के सभी 99 इकाई में होगी कर्मा जयंती का आयोजन

पाटन। तहसील साहू संघ पाटन कार्यकारिणी बैठक अमलेश्वरडीह में रविवार को आयोजित किया गया। बैठक में 19 एवं 20 अप्रैल को पाटन तहसील के झीट परिक्षेत्र के ग्राम अमलेश्वरडीह में आयोजित होने वाले विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। तैयारी बैठक में कार्यक्रम की प्रारंभिक रूपरेखा तय किया गया।

तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा पाटन तहसील के एक एक साहू परिवार जिनके द्वारा 50 रुपए एवं 5 किलो अन्न दान के बदौलत लगातार 22 वर्षों से आयोजन के माध्यम से सैकड़ों जोड़ा का विवाह सम्पन्न करवा चुके है। पाटन तहसील के सभी गांवों में कर्मां जयंती का आयोजन हो रहा है। इसलिए परिक्षेत्रीय स्तर पर कर्मा जयंती का आयोजन नहीं किया जाएगा। परिक्षेत्र पदाधिकारी स्थानीय आयोजन में शामिल होंगे।

पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा साहू समाज सभी समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज है। हर व्यक्ति को समाजिक कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति का भागीदारी होनी चाहिए। किसी के ऊपर टीका टिप्पणी करने से बचे। सकारात्मक सोच के साथ अपनी भागीदारी निभाने से आयोजन सफल होता है। बैठक का संचालन महासचिव खेमलाल साहू ने किया। आभार प्रदर्शन कल्याण साहू ने किया।

मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, सलाहकार अश्वनी साहू,जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू,डॉ गुलाब साहू, मोहन साहू,किशोर साहू,कल्याण साहू,किशन हिरवानी,पूर्व जिला पंचायत सभापति मोनू साहू,गोपेश साहू,रविशंकर साहू, दुलेश्वर साहू,सरिता साहू,गायत्री साहू,विमला साहू,जय साहू,भुनेश्वरी साहू,सुखदेव साहू,गीता साहू,दुलारी साहू,कृष्ण कुमार साहू,बलराम साहू,राजू साहू,रामाधार साहू,ताम्रध्वज साहू,मूलचंद साहू,द्वारिका साहू, डोमन साहू, नवलकिशोर साहू, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *