पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकार स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में पाटन कॉलेज राजनीति विज्ञान विभाग, समाज कार्य विभाग और दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के संयुक्त तत्वाधान में मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निर्मूलन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुश्री पूजा पांडे महिला प्रदेश अध्यक्ष मानव कल्याण अधिकार एवं भ्रष्टाचार निर्माण संगठन छत्तीसगढ़, कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा थे।
मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। उद्बोधन की कड़ी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने सभी वक्ताओं का स्वागत करते हुए मुख्य वक्ता पूजा पाण्डेय का सामान्य परिचय देते हुए प्राचार्य डॉ नंदा गुरुवारा ने मानवाधिकार के ऐतिहासिक विकास पर अपने विचार रखे और साथ ही कहा कि महिलाओं को सशक्त होकर हर क्षेत्र जैसे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत रहना है। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का पालन करें समाज विकास मे अपना योगदान देवें।
मुख्य वक्ता पूजा पांडे ने समाज में होने वाले मानवाधिकार हनन विशेष रूप से महिला प्रताड़ना, घरेलू हिंसा की घटनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकतर घटनाओं में महिलाएं समाज के डर मान सम्मान के डर से अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को सह लेते हैं जिसका दुष्प्रभाव सामाजिक विकास पर पड़ता है, इसके लिए छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए पूजा पांडे ने कहा कि जागरूकता को महिला सुरक्षा के लिए अनिवार्य शर्त बताया इसके लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके जानकारी देने, सखी स्टाफ सेंटर, महिला काउंसिल सेंटर में संपर्क करने की बात कही। महिलाओं को सुरक्षित जीवन यापन के लिए महिला सशक्तिकरण आवश्यक है इसके लिए आत्मनिर्भर बने । आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं फिर धीरे-धीरे शासन की ऋण योजनाओं की सहायता से अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त व मजबूत कर समाज में उचित सम्मान प्राप्त कर सकते हैं ।
कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र कुमार मंडावी ने भारत में भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए बनाए गए संवैधानिक कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। कार्यक्रम का संचालन अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान चंद्रशेखर देवांगन ने और आभार समाज कार्य के अतिथि व्याख्याता राहुल चौधरी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं विभिन्न संकायों के 140 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।