अमलेश्वर। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में कांग्रेस एवं भाजपा दोनों प्रमुख दलो के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत लगा दिए हैं। कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोनू साहू ने अध्यक्ष पद के साथ वार्ड पार्षदों के जीत को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यो के साथ धुआंधार प्रचार रैली के माध्यम से किया। मोनू साहू को जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है । मोनू साहू के पक्ष में मतदान की अपील करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल, पूर्व ओ एस डी आशीष वर्मा ,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर ,कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ,अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय यदु , अमलेश्वर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश साहू , महेंद्र साहू सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
सभी नेताओ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों की बदौलत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में अध्यक्ष मोनू साहू सहित सभी पार्षदो के जीत को सुनिशचित बताया ।
मोनू साहू के पक्ष में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किया जनसंपर्क
