पाटन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर ने नामांकन दाखिल के बाद गांव गांव में चुनाव की तैयारी बैठक शुरू कर दी है। पाहंदा शक्ति केंद्र में जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। उक्त बैठक में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्यासी श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर,सुरेन्द्र साहू ,घनस्याम कौशिक ,भारत साहू ,टीकाराम साहू मोहन लाल साहू ,जनपद प्रत्यासी टिकेंद्र देवांगन सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 की प्रत्याशी नीलम राजेश चंद्राकर ने शक्ति केंद्र पाहंदा में ली तैयारी बैठक
