पाटन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए सोमवार को जिला,जनपद, सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के अंतिम दिवस के बाद पाटन जनपद के 108 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए घमासान मचा हुआ है। लेकिन ग्राम पंचायत भनसुली (आर) में जहां सरपंच पद अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित था वहां पर ग्रामीणों ने युवा प्रत्याशी जीवधन ठाकुर को निर्विरोध सरपंच बनाया है। नामांकन के आखिरी तारीख 3 फरवरी दोहपर 3 बजे निर्धारित था। उक्त अवधि में जीवधन ठाकुर के अलावा किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था। इस तरह से ग्राम पंचायत भनसुली (आर) पाटन जनपद के पहला गांव है जहां पर सरपंच पद के लिए मतदान नहीं होगा। हालांकि उनका विधिवत निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा नहीं हुआ है।
जीवधन ठाकुर भनसुली (आर) के निर्विरोध सरपंच बने
