पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत रूही में सरपंच पद के लिए श्रीमती श्याम योगेश्वर सिंगौर ने नामांकन जमा किया है। आज अपने अपने समर्थकों के साथ उन्होंने नामांकन जमा किया। उनके समर्थन में पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर तथा श्रीमती ईश्वरी सिंगोंर भी उनके साथ नामांकन जमा करने पहुंचे थे।
रूही पंचायत में श्रीमती श्याम योगेश्वर सिंगौर ने सरपंच के लिए नामांकन दाखिल की
