सेलूद। समीप के ग्राम अचानकपुर में 25 एवं 26 जनवरी को दो दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता एवं वार्षिक मंडाई मेला का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचल के 24 मानस मंडलियों ने मानस गान में शामिल हुए।
34 वें वर्ष के आयोजन के पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार श्री कृष्ण मानस मंडली बावनलाख बेमेतरा ,द्वितीय नवतुलसी मानस मंडली अमलेश्वर, तृतीय शील सिंधु राघव मानस मंडली परसाही, चतुर्थ गुरुकृपा भजन संध्या मंडली बोरी, पांचवां स्थान पर सुर सिंगार मानस मंडली गातापार अभनपुर रहा।
महिला वर्ग में प्रथम नर्मदा मैया महिला मानस मंडली देवरीबंगला, द्वितीय गायत्री महिला मंडली किकिरमेटा, तृतीय चेतना बालिका मानस मंडली नवागांव, चतुर्थ वंदना महिला मानस मंडली पाररास, पांचवां तुलसी के संदेश महिला मानस मंडली गागरा रही।
विशेष पुरस्कार व्याख्या में आमगांव,गायन बोरेंदा,हारमोनियम साजा, तबला किकिरमेटा,बांसुरी नाइन बिरही मैनपुर,बैंजो भेलवाकुदा,वेशभूषा थूहा नवागांव,अनुशासन के लिए करसा की मानस मंडली को विशेष पुरस्कार मिला।