(मानस संतो ने श्रद्धालुओं से कहा- मानव जीवन के लिए जो बेहतर आचार संहिताएं बनी हैं,उनका पालन कर जीवन सफल बनाएं )
जामगांव आर- पाटन ब्लॉक के ग्राम बेल्हारी में विगत दिनों से जारी राज्य स्तरीय रामायण मेला महोत्सव में प्रदेश के अनेक जिलों के दर्जन भर मानस मंडलियों रामचरितमानस के चयनित प्रसंगों पर संगीतमय रामकथा का श्रवण करा रही है जिसे सुनने यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है,मौके पर पहुंचे मानस संतो ने श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज रामायण की पूजा करने की जगह उसे अपने जीवन और आचरण लाने की आवश्यकता अधिक है,मानस कथाकारों ने जोर देते हुए कहा कि भगवान राम का नैतिक चरित्र पल प्रतिपल व्यक्ति को संदेश देता है कि वह सामाजिक अनाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करे और साथ ही साथ मानव जीवन के लिए जो बेहतर आचार संहिताएं बनी हैं,उनका पालन करना सुनिश्चित करें।

शनिवार को कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, भाजपा नेता लालेश्वर साहू,सरपंच जितेश्वरी साहू शामिल हुए ! मौके पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती साहू ने कहा कि बेल्हारी में 26 वें वर्ष का आयोजन अपने आप मे बेहद गौरवपूर्ण है यहां के युवा सनातन संस्कृति को लेकर चल रहे है,उन्होने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी भगवान राम के आदर्शो को अपनाए और माता-पिता और बुजुर्गों को सम्मान दें,नारी शक्ति जागरण का दौर चल रहा है समाज और खासकर युवा आत्मसुधार के लिये मानस अध्ययन और चिंतन करें ! पूर्व मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने कहा कि आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों को बेल्हारी में प्रयागराज की तरह मानस कुम्भ में अनुपम स्नान के लिये अवसर दिया है उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और परम्परा को समेटे रामायण मेला का यह भव्य आयोजन सचमुच वंदनीय है ! इस दौरान यहां ग्राम पंचायत बेल्हारी में शासन के विभिन्न मदों से स्वीकृत हनुमान मंदिर गली सीमेंटीकरण एवं शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया ! आयोजन समिति के मनीष चन्द्राकर,यादमल गोलछा,रामसिंह बंसोड़,भूषण चन्द्राकर, संदीप शर्मा,अमित राठी,अंकित शुक्ला,मोहित निषाद ने श्रद्धलुओं एवं अतिथियों का स्वागत सम्मान किया ! इस दौरान ताराचंद महतो,प्रदीप तोमर,प्रीतम चन्द्राकर, सनत शर्मा,टीकमलाल चन्द्राकर,अभिषेक सेन,भेन चंद्राकर,बाबूलाल साहू,भास्कर वर्मा,आनंद बंसोड़,डोमार साहू,संतोष लहरे,जगत सिन्हा,अमरनाथ प्रजापति,हरिश्चंद्र साहू,कन्हैया साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे !
फ़ोटो