प्रिज्म स्कुल महकाखुर्द मे वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

  • मनुष्य के छात्र जीवन का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है– भूपेश बघेल

पाटन। प्रिज्म स्कुल महकाखुर्द मे शुक्रवार को धूमधाम से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश् बघेल शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष व भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरे ने की। स्वागत भाषण डायरेक्टर ख्याति साहू ने दी। संस्था के चेयरमैन रूपेश कुमार गुप्ता ने स्कूल की उपलब्धियो व भविष्य की योजनाओ को बताया।इस अवसर पर स्कुल के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।प्रिज्म संस्थान के स्टाप व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की प्रिज्म में जब किरण पड़ती तब उसका रंग बदल जाता है।यह विद्यालय भी अपने नाम के अनुरुप विद्यार्थीयो के जीवन में ज्ञान रुपी प्रकाश डालकर उनके उज्ज्वल भविष्य बनाते हुए जीवन बदल रहा है ।मनुष्य के छात्र जीवन का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है । एक साथ पढने वाले विद्यार्थी जब पांच दस बाद मिलते है तब उनका मिलना और पुरानी बातो को याद करना अविस्मरणीय क्षण है जीवन के अंतिम क्षणों में भी बालपन के साथी को कभी भुल नहीं पाते है । जब दो दोस्त मिलकर बचपन की बात याद करते हुए बचपन की उसी भाषा में बात करते है ।तो आसपास के लोगों को समझ नहीं आता की कैसे बात कर रहे है।जहाँ दोस्त मिले वहाँ बचपना आ ही जाता है और पुरानी बातो को याद कर ही लेते है।

प्रिज्म कालेज ग्रामीण परिवेश में होने के बाद भी शहर जैसी सुविधाएं विकसित किया है। यह गाँव के बच्चों व पालको के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । पढाई जीवन में जब आप सवाल आता है और आप हल नहीं कर पाते है तब दुखी हो जाते है और बाद में उसी सवाल को हल कर लेते है तब खुश मिलती है ।जीवन भी वैसे ही है जब समस्या आती है तब हम दुखी हो जाते है और समस्या हल होने पर खुश हो जाते है ।ऐसे छोटी छोटी खुशियो में मजा लेते रहे है और जीवन में जहाँ भी रहे खुशियाँ बाटते रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि पिछले काँग्रेस के कार्यकाल में 9 मेडिकल कालेज की सौगात मिली थी । छत्तीसगढ में आत्मानंद विद्यालयों ने कीर्तिमान रचा है ।इस स्कुल में पढने वाले भी देश दुनिया में नाम रोशन करेगे।

इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से जिला सहकारी केन्दीय बैंक दूर्ग के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयश्री वर्मा,चेयरमैन रूपेश गुप्ता,डायरेक्टर ख्याति साहू, ग्राम पंचायत महकाखुर्द के सरपंच सुरेन्द्र गायकवाड, डॉअसीम साहू,डॉ अंजना शरद,रेखा नामदेव,नेमचंद निर्मलकर ,भूषण कौशल, प्रकास कश्यप,मनीष साहू,अर्चना यादव सहित पालक् व स्कुल के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *