आस्था पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन

रायपुर, प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 3 रायपुर में काली माता मंदिर के पीछे स्थित आस्था पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया,

जिसमें नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन एवं वंदन के साथ छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी, हिंदी, बॉलीवुड एवं साउथ के गीतों की 27 विधाओं में मनमोहन प्रस्तुति दी, इसके साथ विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यो की शानदार प्रस्तुति देकर पालकों एवं आगंतुकों का दिल मोह लिया।

कार्यक्रम में ,,राम सिया राम,, आई गिरी,, नंदिनी,, शिव तांडव ,,देश के जवानों की देशभक्ति वाले गीतों की प्रस्तुति से तालिया की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ी नाटक रहा , जिसमें साक्षरता और सफाई की आवश्यकता तथा अंधविश्वास को दूर करने का मंचन किया गया । अंत में पुलवामा हमले में हुए शहीद वीर जवानों का नाटक प्रस्तुत करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

।स्कूल की प्राचार्या कुमारी सौम्या पटेल ने पालकों एवं आगंतुकों को अपने उद्बोधन में जानकारी दिया कि 2022 के कोरोना काल में हमारी संस्था ने केवल 75 स्टूडेंट से अध्ययन, अध्यापन कार्य ,,आस्था,, के साथ प्रारंभ किया , वह 2023 में 175 स्टूडेंट से वृद्धि करते हुए आज की स्थिति में 300 स्टूडेंट का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है ।

यह सब यहां के स्कूल प्रबंधन एवं पालकों के सहयोग से पूरा हो रहा है। यहां न केवल बच्चों को शिक्षा दी जाती है बल्कि उनके शारीरिक, बौद्धिक एवं समग्र विकास को ध्यान में रखकर समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिता, योग, कंप्यूटर की शिक्षा एवं मनोरंजन के लिए आनंद मेले का आयोजन किया जाता है । हमारी संस्था शिक्षा में लगातार प्रगति के पथ पर चलते हुए कक्षा नवी से 12वीं तक उन्नयन करने जा रहा है। जिसमें शासन के नियमानुसार संबंधित विषयों के लिए प्रयोगशाला, पुस्तकालय का भी प्रबंध किया जाने वाला है ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारी समस्त शिक्षिकाओं एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहता है , इस प्रकार के विभिन्न प्रकार के आयोजनों से हमारी संस्था ,,आस्था ,, का प्रतीक बन रहा है । स्कूल प्रबंधन द्वारा पालकों आगंतुकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से भोजन की व्यवस्था की गई , जिसका कार्यक्रम के अंत में सब ने लुफ्त उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *