लोककला महोत्सव गातापार का हुआ शुभारंभ!
जामगांव आर।युवा संगठन एवं ग्रामवासी गातापार के तत्वाधान में भव्य लोककला महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे,अध्यक्षता बी.आर.साहू सेवानिवृत डिप्टी कलेक्टर ने किया,विशेष अतिथि जशवंत सार्वा,जयंती साहू पूर्व सभापति जिप दुर्ग,भेष आठे जोन प्रभारी,तोमेश पिपरिया प्राचार्य,रेवाराम साहू(CISF),रेवा मंडल,होरीलाल साहू सरपंच,डा डागेश्वर साहू,राजेश्वर गंजीर उपसरपंच ने दीप प्रज्वलित कर सियाराम जी,हनुमान जी,छग़ महतारी की पूजा अर्चना ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की कामना किए।
जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए युवाओं को उठो,जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।युवा देश का भविष्य होते है,आप सभी ऐसे कार्य करें जिससे आप सभी का नाम,कृति,यश की प्राप्ति हो।गातापार के युवा संगठन लगातार लोककला महोत्सव,स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान सहित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते आ रहे है आप सभी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
श्री साहू ने आगे बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा,महिला,किसान सहित सभी वर्गों के हित के लिए निरंतर कार्य किया।आज भी हम जिप विकास निधि सहित विभिन्न अधोसंरचना के विकास कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं।आप सभी को बधाई एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते है।
इस अवसर भीरेंद्र साहू,नरेंद्र साहू,विमल साहू,अरुण साहू,गजेंद्र साहू,अश्वनी साहू,नोमेष साहू,कार्तिक साहू,पी एल साहू,जी एल साहू,हिंंछा राम साहू,कोमल साहू,चैनसिग़ विश्वकर्मा,टेशराम साहू,नूतन साहू,टीकाराम साहू,लाभेश यादव,ख़ेमन साहू,गोलू साहू,सुनील साहू,हरीश साहू,वेदु,नीरज,भीषम,गिरीश,प्रदीप,चंचल,झामिनी,लोकेश्वरी,टेमिन,साधना,पंकज,शेखर,खिलेंद्र,ज्योति,चेतना,मेघा,मोनिका,कल्याणी साहू युवा संगठन सहित आसपास के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।