- अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर सेलूद में मनाया गया उत्सव
सेलुद / अयोध्या में श्री रामचन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के दिन ग्राम सेलूद में 108 कलश के साथ पाटन चौक बजरंग बली मंदिर से ग्राम के माता बहनो के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया । प्रतिदिन गाँव में लोगों ने स्व स्फुर्त होकर सैकड़ो की संख्या में बाजा गाजा के साथ प्रभातफेरी निकाला जाता था जो कि 10 जनवरी तक जारी रहा l 11 जनवरी को मंदिरों की साफ सफाई की किया गया l घर घर दीपक जलाने के साथ रंगोली बनाकर उत्सव मनाया गया । सेवा समिति के द्वारा सेवा भजनो के माध्यम से भगवान की स्तुति की गई । राम जन्म उत्सव मनाने व इस पल स्वर्णिम पल को यादगार बनाने महिलावो पुरुषों में गजब का उत्साह था l हिंदुओ के लिए 550 वर्ष बाद कई पीढ़ी के बीत जाने के बाद यह स्वर्णिम क्षण अपने जीवित जीवन काल मे पिछले वर्ष आया था उसी को उत्सव के रुप में मनाया गया ।
कलश यात्रा पाटन चौक से होते हुए बावाकुटी भाठापारा के राधाकृष्ण मंदिर में पुजा अर्चना किया गया। श्रीराम जानकी मंदिर चार बाँधा तालाब में दीपयज्ञ का आयोजन किया गया है l साथ ही ग्राम की माता बहनो द्वारा पहली बार सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया l इस कार्यक्रम में गाँव की महिला पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए । सभी लोगों को महाभोग भी वितरण किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से ग्राम सरपंच खेमिन साहू, खेमलाल साहू, रमेश देवांगन, महेश्वर बंछोर, तारेन्द्र बंछोर, टामनलाल साहू, कृष्ण कुमार साहू, महेश्वर बंछोर, संजय यदु, जयंत साहू, अशोक यादव रोमन वैष्णव, टी पी शर्मा, रामसिंग पठारी, सुरेंद्र बंछोर, कौशल बनपेला, अनिल बनपेला, उमेश सिन्हा, जयंत साहू, सिमा ठाकुर, सीता बंछोर, ललिता वर्मा, सत्यभामा बंछोर, केवरा साहू, सुनीता सेन, किरण सोनवानी, ललिता बनपेला, पीताम्बरी साहू, केवरा साहू, विमला साहू, दीपिका साहू गूँजेश्वरी बंछोर, उर्वशी बंछोर,शैल साहू, राजेश्वरी साहू, सरस्वती ठाकुर, ऑंसूइय्या बंछोर, लक्ष्मण साहू, अर्जुन ठाकुर, लाभचंद जैन, ड़ी के सिंग, लक्ष्मण वर्मा, अमरचंद साहू , लोकनाथ साहू, नरसिंग देवांगन, अशोक देवांगन, ठाकुर राम साहू, अनिता देवांगन, आशा वर्मा, दिलेश्वरी देवांगन, सुनीता ठाकुर, प्रकाश साहू, चम्मन साहू, सीताराम यादव, भुनेश्वरी साहू, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।