देवरीबंगला / ग्राम कुआगाव मे लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कुंवरसिंह निषाद थे। विधायक ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव होने हैं। सभी मतदाताओं को सोच समझ कर अपना जनप्रतिनिधि का चुनाव करना है। ग्रामीण विकास के लिए पंचायतो के प्रतिनिधि सदैव सजग एवं सक्रिय रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतो में ऐतिहासिक विकास के कार्य हुए हैं। जिले की तीनों विधानसभा में भी 5 साल में कार्य हुए हैं। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जनपद सदस्य केजूराम सोनबोईर, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर दीपिका देशलहरे, टेमन देशमुख, खगेश ठाकुर, पुनिया ठाकुर, फिरंताराम, केशव शर्मा, गिरीश चंद्राकर, संजीव चौधरी, कोदूराम दिल्लीबार, जीवन कश्यप, उपस्थित थे।