स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर साहू समाज द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन

पाटन। युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को तहसील साहू संघ पाटन युवा प्रकोष्ठ के संयोजन में तहसील स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन साहू सदन पाटन में किया गया है।
आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी ने बताया कि सुबह 10 बजे विशाल शोभायात्रा स्वामी आत्मानंद चौंक से साहू सदन तक निकाली जाएगी। सुबह 11 बजे भक्त माता कर्मा की आरती एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ, 11.30 बजे सामाजिक मद से निर्मित अतिरिक्त कक्ष एवं अहाता का लोकार्पण,12 बजे युवक-युवतीयों द्वारा स्वागत गीत व्यक्तित्व विकास कैरियर गाईड लाइन पर प्रेरक वक्ताओं द्वारा संबोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य, प्रहसन, गीत, संगीत, दोपहर 2.00 बजे
अतिथि आगमन, स्वागत, उद्बोधन शाम 4.00 बजे पुरस्कार वितरण, सम्मान राष्ट्रगान एवं समापन होगा।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संदीप साहू राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा एवं विधायक कसडोल
अध्यक्षता नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग
विशिष्ट अतिथि रोहित साहू विधायक राजिम, डॉ दयाराम साहू पूर्व विधायक गुण्डरदेही, दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड छ.ग. शासन,विशेष अतिथि
अश्वनी साहू प्रदेश प्रतिनिधि जिला साहू संघ दुर्ग, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग,मोनू साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग, मुकेश साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *