पाटन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सरपंच पद की आरक्षण प्रक्रिया आज जनपद पंचायत सभागार में हो रहा है जिसमें सबसे पहले अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण किया गया।
अनुसूचित जाति महिला- कानाकोट, कसही,खोला, डिडगा, चंगोरी,महुदा, करसा,सावनी।
अनुसूचित जाति मुक्त सेलूद, खुडमुड़ी, पंदर, बोरेंदा, कुर्मीगुंडरा,औंधी,गुजरा