देवरीबंगला / नर्मदाधाम सुरसुली में माघी पूर्णिमा मेला के संबंध में नर्मदा मैया समिति की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने कहा कि दो दिवसी मां की पूर्णिमा मेला भव्य एवं आकर्षक होना चाहिए। समिति के प्रत्येक सदस्यों को अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। महाशिवरात्रि पर्व पर भी नर्मदा धाम प्रांगण में महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित होगा। माघी पूर्णिमा पर्व पर रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरधारा राजनंदगांव का आयोजित होगा। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मानसिंह सार्वा को मनोनीत किया गया। बैठक में जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, केशव शर्मा, पूर्णिमा देवांगन, सुनील गोलछा, उप सरपंच पोखन साहू, बी आर साहू, गिरधारी साहू, पुरुषोत्तम साहू, दीनू साहू सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।