- मचांदूर में संकुल स्तरीय खेल का आयोजन हुआ
उतई । ग्राम मचांदूर में विकासखंड दुर्ग के अंतर्गत संकुल स्तरीय खेल का आयोजन किया गया। खेल की शुरुआत बच्चों ने गोला फेक कर किया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक प्रणव मंडरीक ने बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी बहुत महत्व है। क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है।स्कूलों के बच्चों ने अपना दम खम दिखाते हुए दौड़ कबड्डी खो – खो सहित विभिन्न खेलों में भाग लिया जो काफी सराहनीय रहा । खेल में जो बच्चों प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किए उसे नवीन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कुमार साहू और श्रीमती धनेश्वरी बंजारे प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला चुनकट्टा के द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आधार प्रदर्शन श्रीमती खेमलता गोस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरपंच दिलीप साहू, संकुल प्रभारी चौधरी सर, पारस रात्रे,प्रधान पाठक पूर्णिमा साहू ,अंजू गोस्वामी , श्रवण कुमार पाटिल ,कोमल साहू , संजय मानिकपुरी , मेनका बेलचंदन , दुलारी ठाकुर ,संतोष यादव,सविता डहरिया , कविता देवांगन , ललिता देशमुख,विजय लक्ष्मी परगनिहा ,अजीत पाठक,प्रेमलता साहू , मिलिंद्र चंद्रा ,शिवराम ठाकुर उपस्थित थे।