पाटन। पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अरसनारा निवासी तेजस कुमार साहू का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव चित्रकला के लिए हुआ है। यह आयोजन 12 जनवरी से रायपुर में आयोजित हैं। तेजस साहू वर्तमान में शारदा विद्यालय रिसाली भिलाई के छात्र है। तेजस का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव में होने पर सांसद विजय बघेल, जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर, मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, सेलूद सरपंच खेमिन साहू,पोखन लाल साहू जयंत वर्मा, संतोष यादव, बलराम साहू, संजय निषाद, भगवती प्रसाद बनपेला, नंदनी यदु, रामेश्वरी यादव, संतोष सोनी, जी प्रताप,शशांक झोलदेव, लव कुमार, शकीला देवदास, प्रीतिमा साहू,प्रदीप भुवाल, स्कूल स्टॉप एवं ग्रामीणों ने बधाई प्रेषित किया है।