मधुकर राव दानी ट्रॉफी की विजेता बनी सिहाद क्रिकेट टीम

ग्राम केसरा में स्व मधुकर राव दानी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह।

पाटन।खारुन नदी तट पर संतोष राव दानी स्टेडियम ग्राम केसरा में मधुकर राव दानी ट्रॉफी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे।अध्यक्षता सार्थक दानी समाजसेवी ने किया,विशेष अतिथि दिनेश साहू सभापति जप,देवकुमार निषाद पूर्व सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड,डा ईश्वर निषाद अध्यक्ष अ पि वर्ग,सात्विक दानी,तेजराम सिन्हा सेक्टर प्रभारी,जागेश्वर सिन्हा,संतू सिन्हा थे।
फाइनल मैच में सिहाद(भखारा)की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 106 रन का स्कोर खड़ा किया,लक्ष्य का पीछा करते हुए टेकारी टीम 85 रन पर आल आउट हो गई।21 रन से सिहाद विजयी हुआ।

जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा खेल हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए।हार जीत एक पहलू होता है,जीत की खुशी,हार से हम सबको सबक मिलती है कि हमने कहा पर गलती किया।विजेता सिहाद,उपविजेता टेकारी की टीम,आयोजक इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब केसरा को बधाई एवं शुभकामनाएं।
दानी परिवार के निःशुल्क नेत्र चेकअप का शिविर आयोजित किया था,जिसमें 72 ग्रामीणों ने लाभ उठाए।उन्हें सलाह एवं दवाइयां वितरित किया गया।
इस अवसर पर चेतन ठाकुर,डुमेश्वर निषाद, कमलेश पटेल,गजानंद सिन्हा,लक्की सिन्हा,सागर सिन्हा,दानेश्वर निषाद,कुलेश्वर ठाकुर,टाकेश्वर निषाद,अक्षय कुमार,विनोद ठाकुर,ताम्रध्वज निषाद,नरेंद्र निषाद,जितेंद्र यादव,किशन यादव,तुलाराम निषाद,नूरेंद्र सिन्हा,श्यामलाल सिन्हा,ज्योतिष निषाद, केजउ राम,राजेश ठाकुर,बसंत निषाद खिलाड़ी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *