पाटन। विकास खंड के औंसर (रानीतराई) में गुरु घासीदास जयंती समारोह के अवसर पर 30 और 31दिसम्बर को भव्य राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य के जाने-माने पंथी नर्तक दल भाग लेंगे।
30 दिसंबर को शाम 4 बजे पालो चढ़ाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पंथी दल 9179090850 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
औंसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता आज से
