निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूरा, महाशिवरात्रि पर लोकार्पण की है तैयारी, पाटन क्षेत्र में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पाटन। खारुन नदी के किनारे पाटन ब्लॉक के ग्राम ठाकुराइन टोला स्थित है ।।नदी के बीचो-बीच मध्य में प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है। यहां पर प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। खासकर महाशिवरात्रि और श्रावण माह के सोमवार को यहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नदी के किनारे होने के कारण यहां पर पर्यटक भी काफी संख्या में आते हैं। इस कारण यह क्षेत्र धीरे-धीरे पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है। तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे और बढ़ावा देते हुए खारुन नदी में लक्ष्मण झूला निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी । अभी वर्तमान में लक्ष्मण झूला का निर्माण 80% पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि आगामी महाशिवरात्रि के दिन लक्ष्मण झूला का लोकार्पण की तैयारी भी है। इसके लोकार्पण हो जाने से इस क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।
क्षेत्र में ग्राम पंचायत सिकोला का आश्रित गांव है ठकुराइन टोला। यहां पर खारुन नदी दुर्ग एवं रायपुर जिला को जोड़ती है। वही खारुन नदी के मध्य निषाद समाज के द्वारा निर्माण किए गए प्राचीन शिव मंदिर भी है। नदी के बीचों बीच होने के कारण यह काफी आकर्षण का भी केंद्र है और श्रद्धालुओं का श्रद्धा का भी केंद्र है। इसे पर्यटन के रूप में बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस शासन काल में तात्कालिक मुख्यमंत्री एवं पाटन के विधायक भूपेश बघेल ने लक्ष्मण झूला बनाने के लिए 20 करोड रुपए राशि स्वीकृत किया। इसके बाद सिंचाई विभाग ने निर्माण कार्य शुरू किया। आज वर्तमान में 80% निर्माण कार्य पूरा हो चुके हैं वहीं शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की तैयारी है। इस लक्ष्मण झूला के बन जाने से पर्यटन की दृष्टि से यह जगह काफी आकर्षक हो जाएगा अभी लक्ष्मण झूला का निर्माण चल ही रहा है । वह भी लोगों को लुभा रही है। मंदिर नदी के बिच में है और लक्ष्मण झूला एक छोर से दूसरे छोर तक बन रही है। बीच में मंदिर जाने के लिए लक्ष्मण झूला के बीचो-बीच सीढ़ी भी दिया जा रहा है जिससे कि अब बरसात के समय में नदी पर बाढ़ आने की स्थिति में भी शिव भक्ति मंदिर तक पहुंच कर पूजा अर्चना दर्शन कर सकते हैं । जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण झूला की लंबाई 250 मीटर है और चौड़ाई 3.25 मीटर है।। अभी पिलहर बनाने का काम पूरा हो चुका है अब लक्ष्मण झूला को सजाने का काम बचा हुआ है। सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार इस निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। ठेकेदार को भी जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर पाटन सहित छत्तीसगढ़ के लोगों को जो ठकुराइन टोला में पर्यटन के रूप में एवं आस्था लेकर आते हैं उन्हें यह झूला का सौगात मिल जाएगा। ऐसा पहली बार है जब पाटन में इस तरह से लक्ष्मण झूला का निर्माण हुआ है ।।बता दें कि ठकुराइन टोला में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर भव्य रूप से मेला का भी आयोजन होता है वही 12 पाली निषाद समाज के द्वारा बनाए गए इस मंदिर लोगों का आस्था का केंद्र बढ़ते ही जा रहा है।। नदी के किनारे काफी अच्छे वातावरण है। पेड़ पौधे हैं इस कारण यहां पर लोग परिवार सहित मंदिर दर्शन के साथ-साथ पिकनिक के लिए भी आने लगे हैं। लक्ष्मण झूला के बन जाने से पर्यटन को काफी बढ़ावा भी मिलेगा।।
पर्यटकों को भी अभी से लुभाने लगी है ठाकुराइन टोला का लक्ष्मण झूला,
