पाटन। ग्राम अमलीडिह में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को भाठागांव और हथखोज टीम के बीच खेला गया। टाॅस जितकर हथखोज के टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, फाइनल मैच के दौरान भाठागांव की शुरुआत बहुत अच्छी रही, मात्र एक ही बल्लेबाज तामेशदास ने मोर्चा संभाल रखा था परन्तु टीम बड़ी स्कोर बनाने में असफल रही, हथखोज टीम के अच्छे क्षेत्ररक्षा और गेंदबाजी के चलते भाठागांव टीम को मात्र 41 रन में संतोष करना पड़ा, छोटे स्कोर का पीछे करने उतरी हथखोज टीम का शुरुआत चौके से हुआ लेकिन पहले ही ओवर में विकेट गिरने से टीम कुछ दबाव में आ गई थी, परन्तु अंततः इस रोमांचक मैच में एक ओवर शेष रहते 42 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर हथखोज के टीम ने फाइनल मैच जीत कर ट्राॅफी को अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथी भाजपा नेता व युवा समाज सेवक इंजिनियर प्रणव शर्मा और विशिष्ट अतिथी भाजयुमो महामंत्री रवि सिंगौर द्वारा विजेता टीम को तीस हजार की राशि और ट्राॅफी से सम्मानित किया गया, उपविजेता टीम को बीस हजार की राशि और ट्राॅफी से सम्मानित किया गया, हथखोज टीम के खिलाड़ी आनंद मैन ऑफ द सिरिज रहे। अतिथिगण द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच कामदेव कौशले, विकेश, प्रदीप सिंगौर, खेमचंद जोशी, तुलेश सिंगौर,भीमा कुर्रे, निखिल, कामता सिंगौर, प्रशांत शर्मा, बृजेश तिवारी, रवि साहू सहित अन्य ग्रामवासी व खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।