पाटन। ग्राम अमेरी मे परमपूज्य गुरु घासीदास जी के 268 वी जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अतिथियों ने बाबा गुरु घासीदास जी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने एवं मनखे मनखे एक समान को आत्मसात करने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीमति हर्षा लोकमनी चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य, लोकमनी चंद्राकर मंडल अध्यक्ष, महामंत्री रवि सिंगौर अतिथि के रूप मे शामिल हुये।
मौके पर प्रणव शर्मा समाज सेवी, बलराम चंद्रवंशी सरपंच, पूर्व जनपद सदस्य नोहर पाल , पूर्व सरपंच नरेंद्र चंद्राकर, पूरन लाल कौशले , मनीष कौशले, विक्रांत कौशले, भानुप्रताप कौशले, सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।