- पांचवीं बार नहीं पहुंची अतिक्रमण तोड़ने टीम……
- जनहित के लिए उच्च न्यायालय का लेंगे शरण…..
पाटन। विकासखंड पाटन के पुरातात्विक ग्राम तरीघाट के सरपंच अशोक साहू द्वारा जनहित में सीलिंग भूमि से कब्जा हटाने की कई बात प्रयास की जा चुकी है लेकिन उन्हें प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलनें के कारण जमीन से अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है। 21 दिसम्बर को एसडीएम पाटन द्वारा अतिक्रमण हटाने पुलिस बल को तैनात रहने का आदेश जारी किया गया था लेकिन वहां पर ना तो पुलिस बल पहुंचा और ना ही राजस्व अधिकारी। पंचायत मौके पर जेसीबी लेकर एक बार अपने आप को फिर से ठगे हुए महसूस करते रहे। प्रशासनिक सहयोग नही मिलने से आक्रोशित सरपंच ने अब उच्च न्यायालय की शरण में जाने की बात पत्रकार वार्ता में कही।
गौरतलब हो कि 14 दिसम्बर को अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया था लेकिन प्रशासन के सहयोग नहीं मिलने के कारण अतिक्रमण नहीं हट पाया। सरपंच अशोक साहू ने जनहित में किए जा रहे काम में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्य नहीं किए जाने पर शनिवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि गांव के 1 एकड़ 55 डिसमिल में एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सीमांकन करवाने पर लगभग 2.5 एकड़ जमीन हो सकती है। उक्त जमीन को से अतिक्रमण हटाने ग्राम सभा, ग्राम पंचायत का प्रस्ताव भी हुआ है। उक्त जमीन सीलिंग के रिकार्ड में दर्ज है।
अशोक साहू ने बताया कि जमीन से अतिक्रमण हटाने पाटन तहसील के सामने अनशन भी किया था तब हटाए जाने का आश्वाशन दिया गया था। लेकिन 3 साल बाद भी उस जमीन से अतिक्रमण हटा नहीं पाए। श्री साहू ने कहा कि राजनीतिक दबाव के कारन प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमणकारियों को संरक्षण दे रही है। अतिक्रमण हटाने पहले भी 3 बार आदेश हो चुका है लेकिन आज तक अतिक्रमण नहीं हट पाया है।
श्री साहू ने बताया कि उक्त जमीन से अतिक्रमण मुक्त होने पर वहां पर खेल मैदान के लिए सुरक्षित किए जाने प्रस्तावित है। ताकि गांव के युवा खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा उभार सके। मौके पर मधुकांत साहू, पुष्पेंद्र बबलू साहू उपस्थित थे।