पाटन,, सेवा सरकारी समिति ग्राम मर्रा मे विष्णु देव साय सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को गुलाल एवं श्री फल देकर सम्मान किया गया!
जिसमें टेकाराम साहू ने किसानो को सरकार की योजना के बारे मे पूरी जानकरी दी साय सरकार ने घोषणा किए गए वादे को पूरा कर रहा है जिसमें किसानों को ₹3100 धान खरीदी और प्रधानमंत्री आवास जो पिछले सरकार ने आवास को रोक के रखा था वह बीजेपी सरकार आने पर 18 लाख परिवार को आवास मिल रहा है महतारी वंदना जिसमें महिलाओं के खाते में सीधे पैसे जा रहे हैं! इसी प्रकार सारी जानकारी किसानों को दिया गया एवं मुकुंद विश्वकर्मा किसान महामंत्री दक्षिण मंडल!! ने किसानों को पूरी विस्तार से जानकारी बताया गया जिसमें किसानों को सही समय पर बरदान खाद उपलब्ध कराया जा रहा है और धान का उठाई भी चालू हो गया है
मर्रा सोसायटी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रहा है सोसाइटी से किसान माइक्रो एटीएम से ₹10000 निकाल सकते हैं किसानों किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गया है भाजपा की सरकार आने से ₹3100 धान खरीदी होने पर किसान खुशी एवं तेनु पता संग्रहण बढ़ाई गई है! और समर्थन मूल्य की राशि ₹2300 साय सरकार दे रही है अंतर की राशि एक मुक्त दी जाएगी मोदी जी की गारंटी के साथ काम हो रहा है
इस कार्यक्रम में प्रधीकृत अधिकारी विनोद ठाकुर सेवा समिति प्रबंधक ऐमन राजपूत ,रितु राज वर्मा, रिंकू राजपूत , टेकाराम साहू ,बूथ अध्यक्ष मुकुंद विश्वकर्मा किसान महामंत्री अखिलेश वर्मा सेजल अध्यक्ष होरी वर्मा छत्तर वर्मा किशन वर्मा अर्जुन सिंह ठाकुर बाघमार गुरु जी बहुत से किसान व मौजूद थे