पाटन। समीप के ग्राम देमार में गुरु घासी दास जी के 268 वीं जयंती समारोह एवं मंडाई मेला का आयोजन किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,अध्यक्षता संतराम कुर्रे अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज,विशेष अतिथि आशीष वर्मा पूर्व ओएसडी, पवन डहरे उपाध्यक्ष तहसील सतनामी समाज,महेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पाटन,भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन,राकेश ठाकुर पूर्व जिला पंचायत सभापति,अहेन्द्र चेलक जिला युवा अध्यक्ष सतनामी समाज, देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन,पूर्णिमा ईश्वरी वर्मा सरपंच सहित अन्य होंगे।