सांकरा, गभरा और खम्हरिया में गुरु घासीदास जयंती में सम्मिलित हुए समाजसेवी प्रणव शर्मा

पाटन। उत्तर पाटन के विभिन्न गाँवों में 18 दिसंबर को सतनामी समाज के गुरू बाबा घासीदास जी की 268 वीं जयन्ती मनाई गई, इसी क्रम में ग्राम सांकरा(मोतीपुर) में समाज के द्वारा सतनाम का संदेश देते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई, आयोजन मुख्य रूप से संजय, नरेंद्र एवं स्थानीय सतनामी समाज के समस्त सदस्यों द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजिक लोगों के साथ साथ आस-पास के जनप्रतिनिधिगण और समाजसेवकों की उपस्थिति रही, जिसमें पुरे कार्यक्रम के दौरान समाजसेवक इंजिनियर प्रणव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम गभरा में समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकालकर बाबा जी की जयंती कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पाटन तहसील सतनामी समाज के उपाध्यक्ष राजकुमार बघेल, क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय पंथी कलाकार अमोल दास टंडन, समाज के अध्यक्ष डाॅ. रमेश कुर्रे, सरपंच रूपेश चन्द्राकर, प्रशांत शर्मा, पूर्व सरपंच संतराम वर्मा, विजय टंडन, अशोक गायकवाड, पन्नालाल गायकवाड और पंचगण, ग्रामवासी व बड़ी संख्या में समाजिक लोग उपस्थित रहे सतनाम युवा संगठन के सदस्यों द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगण का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित कर पंथी नृत्य किया गया।

इसी क्रम में ग्राम खम्हरीया में भी शोभायात्रा निकालकर, जयन्ती एवं मंडाई मिलन समारोह आयोजित किया गया, आयोजन मुख्य रूप से दिनेश बांधे व स्थानीय सतनामी समाज के सहयोग से हुआ। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में समाजसेवी प्रणव शर्मा की उपस्थिति रही उद्बोधन के क्रम में शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ की धरती पर जन्म लेकर सतनाम आंदोलन के माध्यम से पूरे भारत वर्ष में सत्य, अहिंसा, भाईचारा का पाठ बढ़ाने वाले, मानव मानव एक समान का संदेश देकर, सामाजिक समरसता व समानता का पाठ पढ़ाने वाले परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास की 268 वीं जंयती पर सभी को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *