पाटन। बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ग्राम सिपकोना पहुंचे। इस अवसर पर सतनामी समाज के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समस्त प्रदेशवासियों को बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती की शुभकामनाएं दी और बाबा गुरू घासीदास के द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने एवं मनखे मनखे एक समान के संदेश पर सभी को आत्मसात करने की बात कही। इस असवर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू,जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी, कमलेश नेताम, संतराम कुर्रे, सालिक साहू, ईश्वर बंजारे, नीरज सोनी, गोपाल देवांगन, दिनेश शर्मा, धनेश्वर वर्मा, सहित सिपकोना के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
